Physics gk mcq भौतिक विज्ञान ( Mechanics यांत्रिकी )

भौतिक विज्ञान  (Mechanics- यांत्रिकी) गति और बलों का अध्ययन :-






भौतिकी एक प्राकृतिक विज्ञान है जो द्रव्य (matter), ऊर्जा (enerji), बल (force) और उनके परस्पर सबंधों का अध्ययन करती है । यह ब्रह्मांड में घटने वाली घटनाओं को नियमो और सिध्दांतो के माध्यम से समझाने का प्रयास करती है । 
इस से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर नीचे दिये गये है , जो आपको अपने प्रतियोगी परीक्षा में सहायता प्रदान करेगी :


1) कार्य का मात्रक है ?

(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन

2) प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ?

(a) दूरी 
(b) समय 
(c) प्रकाश 
(d) धारा 

3) बल की एस. आई . (SI) यूनिट क्या है ?

(a) केल्विन 
(b) न्यूटन
(c) पैस्कल 
(d) वॉल्ट 

4) खगोलीय इकाई संम्बन्धित है ?

(a) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से 
(b) चंद्रमा एवम् पृथ्वी की बीच की दूरी से  
(c) सूर्य एवं चंद्रमा के बीच की दूरी से  
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

5) parsec पारसेक किसकी इकाई है ?

(a) दूरी की 
(b) समय की 
(c) प्रकाश की चमक की 
(d) चुंबकीय बल की 

6) ल्यूमेन किसका मात्रक है ?

(a) ज्योति तीव्रता का 
(b) ज्योति फ़्लक्स का  
(c) उपर्युक्त दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं 

7) भौतिक मात्रा ज्योति की इकाई क्या है ?

(a) सीमेंस
(b) टेस्ला 
(c) लक्स 
(d) वेबर

8) पास्कल इकाई है ?

(a) आद्ररता की
(b) दाब की 
(c) वर्षा की 
(d) तापमान की 

9) केण्डेला मात्रक है ?

(a) ज्योति फ्लक्स 
(b) ज्योति प्रभाव 
(c) ज्योति दाब 
(d) ज्योति तीव्रता 

10) ऊर्जा SI इकाई क्या है ?

(a) जूल 
(b) न्यूटन 
(c) हटर्ज 
(d) पास्कल

11) चुंबकीय क्षेत्र की माप की इकाई क्या है ?

(a) टेस्ला 
(b) एम्पियर 
(c) कोबाल्ट 
(d) ओम

12) हटर्ज (Hz) क्या मापने की यूनिट है ?

(a) तरंगदैघर्य 
(b) तरंगों की स्पष्टता
(c) तरंगों की तीव्रता
(d) तरंगों की आवृति

13) विद्युत मात्रा की इकाई है ?

a) एम्पीयर 
(b) ओम 
(c) वॉल्ट 
(d) कूलम्ब

14) SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?

(a) वाट
(b) डायोप्टर
(c) ऑप्टर
(d) मीटर

15) ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई है ?

(a) कैंडेला 
(b) एम्पियर
(c) समुद्री मील
(d) डेसिबल

16) एम्पियर क्या मापने की इकाई है ?

(a) वोल्टेज 
(b) करंट 
(c) प्रतिरोध 
(d) पावर

17) यंग प्रत्यस्थता गुणाक का SI मात्रक क्या है ?

(a) डाइन/cm.
(b) न्यूटन /mtr.
(c) न्यूटन /mtr sq
(d) mtr sq / cm 

18) तापमान की SI इकाई कौन सी है ?

(a) रेमयूर स्केल
(b) केल्विन
(c) एम्पियर
(d) केंडेला

19) किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता किस इकाई में व्यक्त की जा सकती है ?

(a) ओहम
(b) ओहम/cm
(c) ओहमcm
(d) ओहम sq cm

20) संवेग का SI मात्रक क्या है ?

(a) एम्पियर
(b) kgm /sec 
(c) जूल
(d) kgm

21) निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि नहीं है?
(a) संवेग
(b) वेग
(c) कोणीय वेग
(d) द्रव्यमान

22) अदिश राशि है ?
(a) ऊर्जा 
(b) बल आघूर्ण
(c) संवेग
(d) उपयुक्त सभी 

23) निम्नलिखित में से कौन-सी अदिश राशि है?
(a) संवेग
(b) दाब
(c) ऊर्जा 
(d) कार्य

24) निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है?
(a) विस्थापन 
(b) वेग 
(c) बल 
(d) आयतन

25) निम्नलिखित में से एक सदिश राशि है ?
(a) वेग 
(b) द्रवमान
(c) समय
(d) लंबाई

26) निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्युत्पन परिणाम नहीं है?
(a) घनत्व
(b) द्रव्यमान
(c) आयतन 
(d) चाल

27) न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल -  

(a) हमेशा एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए  
(b) भिन्न-भिन्न वस्तु पर लगे हो सकते हैं  
(c) हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए  
(d) का परिमाण बराबर होना जरूरी नहीं है, किन्तु उनकी दिशा समान होनी चाहिए  

28) 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह है -
 
(a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम  
(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम  
(c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम  
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं  

29) जल में तैरना न्यूटन के गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?  
(a) प्रथम नियम  
(b) द्वितीय नियम  
(c) तृतीय नियम  
(d) उपर्युक्त सभी  

30) 'कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।' यह कथन किसका है ?  
(a) न्यूटन  
(b) आइंस्टीन  
(c) आर्किमिडीज  
(d) गैलिलियो  

31) बल की परिभाषा आती है, न्यूटन के -  

(a) गति के पहले नियम से  
(b) गति के दूसरे नियम से  
(c) गति के तीसरे नियम से  
(d) गुरुत्वाकर्षण नियम से 

32) किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है ? 
 
(a) गतिहीनता
(b) जड़त्व  
(c) कुल भार  
(d) अक्रियता  

33) न्यूटन के पहले नियम को भी कहते हैं -  

(a) आघूर्ण का नियम  
(b) जड़त्व का नियम  
(c) ऊर्जा का नियम  
(d) संवेग का नियम 

34) गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ?
 
(a) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से  
(b) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से  
(c) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से  
(d) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से  

35) चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ?
  
(a) सापेक्षता सिद्धांत  
(b) न्यूटन का पहला नियम  
(c) न्यूटन का दूसरा नियम  
(d) न्यूटन का तीसरा नियम 

36) रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?  

(a) न्यूटन का तृतीय नियम  
(b) न्यूटन का प्रथम नियम  
(c) न्यूटन का द्वितीय नियम  
(d) आर्किमिडीज का सिद्धांत 

37) अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोहियों के गिरने की आशंका का कारण है -  

(a) जड़त्व आघूर्ण  
(b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम  
(c) विश्राम जड़त्व  
(d) गति का तीसरा नियम 

38) क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है ?  

(a) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है  
(b) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है  
(c) हो सकता है कि उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो  
(d) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो 

39) बल गुणनफल है ? 

(a) द्रव्यमान और वेग का  
(b) द्रव्यमान और त्वरण का  
(c) भार और वेग का  
(d) भार और त्वरण का 

40) जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित-
(a) पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है।  
(b) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है।  
(c) भार में परिवर्तन होता है।  
(d) मात्रा तथा भार दोनों में कमी होती है।  

41) यदि हम भू-मध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो g का मान—
(a) बढ़ता है  
(b) घटता है  
(c) वही बना रहता है  
(d) 45° अक्षांश तक घटता है  

42) शरीर का वजन—
(a) पृथ्वी के सतह पर सभी जगह एक समान होता है।  
(b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है।  
(c) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है।  
(d) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है। 

43) व्यक्ति पृथ्वी की सतह की तुलना में चन्द्रमा की सतह पर अधिक ऊँचा क्यों उछल सकता है?

(a) चन्द्रमा की सतह खुरदरी होती है।  
(b) चन्द्रमा का कोई वायुमण्डल नहीं होता है।  
(c) चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण पृथ्वी की तुलना में कम होता है।  
(d) चन्द्रमा पृथ्वी से अधिक ठण्डा होता है।   

44) 20 kg के वजन को जमीन के ऊपर 1 मीटर की ऊँचाई पर पकड़ कर रखने के लिए किया गया कार्य है ?
(a) 20 जूल  
(b) 200 जूल  
(c) 981 जूल  
(d) शून्य जूल  

45) एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है, पर उसे विस्थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता है ?

(a) कोई भी कार्य नहीं  
(b) ऋणात्मक कार्य  
(c) धनात्मक परन्तु अधिकतम कार्य नहीं  
(d) अधिकतम कार्य 

46) पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है, क्योंकि ?
(a) तेज चल सके।  
(b) फिसलने की सम्भावना कम हो जाए।  
(c) शक्ति संरक्षण हेतु  
(d) स्थायित्व बढ़ाने के लिए  

47) पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिरती है, क्योंकि-
(a) इसके गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर जाती है।  
(b) इसके गुरुत्व केन्द्र से होकर जाने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर नहीं जाती है।  
(c) इसके पीछे ईश्वरीय प्रभाव है।  
(d) यह एक आश्चर्य है।  

48) जाड़े की रातों में अत्यधिक ठंड पड़ने पर पानी की पाइप फट जाती है, क्योंकि ?

(a) जमने के दौरान पानी का घनत्व कम हो जाता है।  
(b) जमने के दौरान पानी कठोर हो जाता है अतः उसकी धातु कठोरता पाइप को तोड़ देती है।  
(c) जमने के बाद पानी का आयतन बढ़ जाता है।  
(d) जमने के बाद पानी की पाइप का धातु गल जाता है।  

49) पानी से भरी टाइट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि ?

(a) जमने पर बोतल सिकुड़ती है।  
(b) जमने पर जल का आयतन घट जाता है।  
(c) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है।  
(d) काँच ऊष्मा का कुचालक है।

50) जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है?

(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा।  
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा।  
(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा।  
(d) पानी जम जाएगा। 

51) एक झील में तैरने वाली इस्पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्थापित पानी का भार कितना है ?  

(a) नाव के भार से कम  
(b) नाव के भार से ज्यादा  
(c) नाव के उस भाग के भार के बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है  
(d) नाव के भार के बराबर  

52) किसी कालीन की सफाई के लिए, यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू होता है ?  
(a) गति का पहला नियम  
(b) गति का दूसरा नियम  
(c) गति का तीसरा नियम  
(d) गति के पहले और दूसरे नियम का संयोजन  


53) सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि

(a) बर्फ सड़क से सख्त होती है।  
(b) सड़क बर्फ से सख्त होती है।  
(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।  
(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।  
 
54) रोड़ी युक्त सड़क की तुलना में बर्फ पर चलना कठिन होता है, क्योंकि
 
(a) बर्फ मुलायम एवं स्पंजी होती है, जबकि रोड़ी कठोर होती है।  
(b) पैर तथा बर्फ के मध्य घर्षण बल रोड़ी एवं पैर के मध्य घर्षण बल की तुलना में कम होता है।  
(c) बर्फ पर घर्षण बल रोड़ी की तुलना में अधिक होता है।  
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं।  

55) लकड़ी के सिलेंडराकार पात्र (Barrel) को खींचने की जगह लुढ़काया जाता है, क्योंकि

(a) जब उसे खींचा जाता है, तो वस्तु का भार कार्यरत होता है।  
(b) लुढ़कन अवस्था का घर्षण बल फिसलन अवस्था के घर्षण बल से बहुत कम होता है।  
(c) खींचने की अवस्था में सड़क के संपर्क में बैरल का पृष्ठ क्षेत्रफल अधिक होता है।  
(d) उपयुक्त विकल्पों के अतिरिक्त कोई और विकल्प।  

56) एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर कैसा होगा ?

(a) पहले जितना होगा।  
(b) थोड़ा ऊपर आएगा।  
(c) थोड़ा नीचे आएगा।  
(d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।  

57) लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है ?  

(a) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रकृति पानी की तुलना में कम होने के कारण  
(b) लोहे का भार पानी से अधिक है, तथा पारे से कम  
(c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है, तथा पारे से कम  
(d) पारा पानी से भारी है।  

58) जब एक ठोस पिंड को पानी में डुबोया जाता है, तो उसके भार में ह्रास होता है। यह ह्रास कितना होता है ?  

(a) विस्थापित पानी के भार के बराबर  
(b) विस्थापित पानी के भार से कम  
(c) विस्थापित पानी के भार से अधिक  
(d) विस्थापित पानी के भार से संबंधित नहीं।  

59) बर्फ पानी में तैरती है, परंतु ऐल्कोहल में डूब जाती है, क्यों?

(a) पानी ऐल्कोहल की अपेक्षा पारदर्शी होता है।  
(b) बर्फ पानी के जमने से बनती है।  
(c) बर्फ ठोस है, जबकि ऐल्कोहल द्रव है।  
(d) बर्फ पानी से हल्की होती है, तथा ऐल्कोहल से भारी होती है।

60) स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि ?

(a) पारे में कोई वस्तु डूब नहीं सकती।
(b) पानी का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है।
(c) स्टील का घनत्व पारे की अपेक्षा अधिक होता है।
(d) गोली तैर नहीं सकती।

61) एक लोहे की गेंद पारद या मरकरी से भरी बाल्टी में गिरायी जाती है, तो ?

(a) वह बाल्टी की पेंदी में बैठ जाएगी
(b) पारे की सतह पर तैरेगी
(c) वह घुल जाएगी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

62) किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है?

(a) 0°C    
(b) 1°C       
(c) 2°C        
(d) 4°C

63) वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा ?

(a) आयतन       
(b) भार       
(c) द्रव्यमान       
(d) घनत्व

63) तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्यों लगता है?

(a) समुद्री पानी में प्रदूषण कम होता है।
(b) समुद्री तरंगें तैराक को तैरने में सहायता करती हैं।
(c) समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है।
(d) समुद्र में पानी का आयतन ज्यादा होता है।

65) बादल किस कारण से वायुमण्डल में तैरते हैं?

(a) निम्न दाब       
(b) निम्न घनत्व
(c) निम्न श्यानता    
(d) निम्न तापमान

66) समुद्र में तैरते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है?

(a) 1/9        
(b) 1/10        
(c) 1/6        
(d) 1/4

67) बाँध के नीचे की दीवार मोटी बनाई जाती है, क्योंकि ?

(a) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है।
(b) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब घटता है।
(c) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व बढ़ता है।
(d) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व घटता है।

68) बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?

(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है

69) चौराहों पर पानी की फुहारों में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि ?

(a) पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है।
(b) पानी का वेग अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है।
(c) पानी के पृष्ठ तनाव के कारण
(d) पानी की श्यानता के कारण

70) भारी हिमखंड शीर्ष की अपेक्षा निचले तल से पिघलता है, क्योंकि ?
(a) निचले तल का तापमान अधिक होता है।
(b) निचले तल का दाब अधिक होने के कारण गलनांक घट जाता है।
(c) बर्फ वास्तविक ठोस नहीं है।
(d) उपयुक्त में कोई नहीं

71) दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ?
(a) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है।
(b) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है।
(c) दाब व क्षेत्रफल में कोई सम्बन्ध नहीं है।
(d) उपयुक्त सभी कारणों से

72) बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि ?

(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।
(c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है।

73) प्रायः तेज आंधी आने पर फूस या टीन की हल्की छतें उड़ जाती हैं, क्योंकि ?
(a) छतों का आकार जटिल होता है।
(b) छत ठीक से बाँधी नहीं होती है।
(c) छत के ऊपर बहने वाली उच्च वेग की वायु छत सतह पर दाब उत्पन्न कर देती है तथा छत के नीचे दाब सामान्य रहता है।
(d) फूस की छतें तेज वायु से स्वतः उड़ जाती हैं।

74) रेल की पटरी के नीचे लकड़ी या कंक्रीट की चौड़ी पटिया लगाई जाती है, जिससे कि ?

(a) वह झटकों को अवशोषित कर सके
(b) फर्श पटियों सही तरीके से लगाने के लिए
(c) पटरिया समानान्तर बनी रहें
(d) रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए

75) पहाड़ों पर कभी-कभी व्यक्तियों के नाक व मुँह से खून निकलने लगता है, क्योंकि ?
(a) ऊंचाई बढ़ने से रक्त दाब बढ़ता है।
(b) ऊंचाई बढ़ने के साथ रक्त दाब घटता है।
(c) ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब बढ़ता है।
(d) ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है।

76) हवाई जहाज में फाउंटेन पेन से स्याही बाहर निकलने लगती है, क्योंकि ?

(a) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती है।
(b) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में वृद्धि होती है।
(c) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब अपरिवर्तित रहता है।
(d) उपयुक्त में कोई नहीं

77) यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1% कम हो जाए, तब पृथ्वी के तल पर 'g' का मान ?

(a) 0.5% बढ़ जाएगा
(b) 2% बढ़ जाएगा
(c) 0.5% कम हो जाएगा
(d) 2% कम हो जाएगा

78) ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है? 

(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है।
(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है।
(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(d) उपयुक्त में से कोई सही नहीं है।

79) साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब ?

(a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।
(b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है।
(c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है।
(d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है।

80) हम दलदली सड़कों पर क्यों फिसलते हैं? 

(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) आपेक्षिक वेग
(c) घर्षण की कमी
(d) घर्षण की अधिकता

81) जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए, तो यह किस बात का द्योतक है? 

(a) गर्म मौसम
(b) सर्द मौसम
(c) आंधी या झंझावत की सम्भावना
(d) शुष्क मौसम

82) हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलीथीन का एक गुब्बारा पृथ्वी के तल से छोड़ा जाता है। वायुमण्डल की ऊंचाई पर जाने से ?

(a) गुब्बारे के आयाम में कमी आएगी
(b) गुब्बारा चपटा होकर चक्रिका प्रकार के आकार में आएगा
(c) गुब्बारे के आयाम में वृद्धि होगी
(d) गुब्बारे का आयाम व आकार पहले के समान ही रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post