राजपूत काल ( उत्तर भारत )
राजपूत काल (लगभग 650 ई. से 1206 ई. तक) भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण युग था, जो गुप्त साम्राज्य के पतन के बाद शुरू हुआ और दिल्ली सल्तनत के उदय तक चला। इस काल में भारत में अनेक राजपूत वंशों का उदय हुआ जिन्होंने उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बड़े हिस्सों पर शासन किया।
राजपूतों का उदय:
राजपूत, क्षत्रिय जाति से संबंधित योद्धा वर्ग थे। उनका मुख्य कार्य युद्ध करना और अपने राज्य की रक्षा करना था। यह युग राजपूत वीरता, स्वाभिमान और बलिदान के लिए प्रसिद्ध है।
प्रमुख राजपूत वंश:
- प्रतिहार वंश
- चालुक्य वंश
- परमार वंश
- चंदेल वंश
- सोलंकी वंश
- चौहान वंश
- गहड़वाल वंश
संस्कृति और कला:
इस काल में मंदिर निर्माण और स्थापत्य कला का खूब विकास हुआ। खजुराहो (चंदेल वंश) और कोणार्क जैसे भव्य मंदिरों का निर्माण इसी काल में हुआ। संस्कृत और प्राकृत भाषा का खूब प्रयोग होता था।
राजनीतिक स्थिति:
यह युग राजनीतिक दृष्टि से विखंडित था। अनेक छोटे-बड़े राज्य थे जो आपस में संघर्ष करते रहते थे। इसी आंतरिक संघर्ष का लाभ उठाकर आक्रमणकारी भारत में घुसने में सफल हुए।
विदेशी आक्रमण:
महमूद गजनवी (लगभग 1000 ई. के आसपास) ने भारत पर कई बार आक्रमण किया और सोमनाथ मंदिर को लूटा।
मुहम्मद गोरी ने 1191 और 1192 में तराइन के युद्धों में पृथ्वीराज चौहान से युद्ध किया। दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज की हार हुई, जो राजपूत काल के अंत और मुस्लिम शासन की शुरुआत का संकेत था।
राजपूत काल वीरता, स्वाभिमान और सांस्कृतिक उन्नति का युग था, लेकिन आपसी फूट और राजनीतिक अस्थिरता के कारण यह काल विदेशी आक्रमणों को रोक नहीं सका।
यहाँ पर उत्तर भारत के राजपूत काल से सम्बन्धित प्रश्न- उतर दिये गये है जो आपको अपने प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में सहायक रहेंगे :
1. पूर्व मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 750 ई० से 1200 ई० तक का समय मुख्यतः माना जाता है (उत्तर भारत के सन्दर्भ में)
(a) संक्रमण काल
(b) राजपूत काल
(c) भारत पर तुर्क आक्रमण का काल
(d) उपयुक्त सभी
2. 712 ई० में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था ?
(a) दाहिरयाह
(b) दाहिर
(c) चच
(d) राय सहसी
3. सर्वप्रथम भारत में ‘जजिया कर’ लगाने का श्रेय सिंध के विजेता मुहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है। उसने किस वर्ग के लोगों कर से पूर्णतः मुक्त रखा ?
(a) मुसलमानों को
(b) बौद्धों को
(c) ब्राह्मणों को
(d) निम्न जाति के लोगों को
4. किस ग्रंथ के उल्लेख के आधार पर यह माना जाता है कि मलेच्छो के अत्याचार से त्रस्त होकर महर्षि वशिष्ठ ने अत्याचारियों के विनाश हेतु आबू पर्वत पर एक यज्ञ किया तथा यज्ञ की अग्निकुण्ड से चार राजपूत कुलों – परमार, चौलुक्य/सोलंकी, प्रतिहार एवं चौहान – का जन्म हुआ ?
(a) मनुस्मृति
(b) रामायण
(c) पृथ्वीराज रासो
(d) राजतरंगिणी
5. 'ढील्लीका (दिल्ली) नगर की स्थापना की थी ?
(a) चौहानो ने
(b) तोमरों ने
(c) परमारों ने
(d) प्रतिहारों ने
6. उस शासक का नाम बताइए जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?
(a) राणा कुम्भा
(b) राणा सांगा
(c) राणा रत्न सिंह
(d) राणा हमीर
7. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?
(a) अफगान
(b) मंगोल
(c) अरब
(d) तुर्क
8. ‘पृथ्वीराज रासो’ — निम्नलिखित में किसने लिखा था ?
(a) भवभूति
(b) जयदेव
(c) चंदबरदाई
(d) बाणभट्ट
9. 1100 ई० में निर्मित मंदिर जो भुवनेश्वर के अन्य मंदिरों पर प्रधानता रखता है, कौन-सा है ?
(a) राजा रानी मंदिर
(b) कन्दरिया महादेव
(c) त्रिभुवनेश्वर लिंगराज
(d) मुक्तेश्वर
10. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्तिथ है ?
(a) श्रवणबेलगोला
(b) पारसनाथ पर्वत
(c) इंद्रौर
(d) आबू पर्वत
11. खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था ?
(a) होल्कर
(b) सिंधिया
(c) बुंदेला राजपूत
(d) चंदेल राजपूत
12. विजय स्तम्भ कहाँ स्थित है ?
(a) दिल्ली
(b) झाँसी
(c) चित्तौड़गढ़
(d) सीकरी
13. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?
(a) ययाति केसरी ने
(b) ललातेंदू केसरी ने
(c) नरसिंहदेव ने
(d) प्रताप रूद्रदेव ने
14. सोमनाथ के मंदिर पर 1025 ई० में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था ?
(a) भीमदेव I
(b) भीमदेव II
(c) मूलराज II
(d) मूलराज I
15. हिन्दू विधि पर एक पुस्तक ‘मिताक्षरा’ किसने लिखी ?
(a) न्यायचन्द्र
(b) अमोघवर्ष
(c) विज्ञाननेश्वर
(d) कंबन
16. ब्लैक पगोडा है ?
(a) मिश्र में
(b) श्रीलंका में
(c) कोणार्क में
(d) मदुरै में
17. निम्नलिखित में से किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नन्दी की मूर्ति है जिसे भारत की विशालतम नन्दी मूर्ति माना जाता है?
(a) बृहदीश्वर मंदिर
(b) लिंगराज मंदिर
(c) कंदरिया महादेव मंदिर
(d) लेपाक्षी मंदिर
18. निम्नलिखित में से किस एक ने नये संवत चलाने का यश प्राप्त किया ?
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) विजयसेन
(d) लक्ष्मण सेन
19. 'गीत गोविन्द' के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) विजयसेन
(d) लक्ष्मण सेन
20. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
(a) कुमारगुप्त I
(b) हर्ष
(c) धर्मपाल
(d) विजयसेन
21. भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली से निर्मित हैं?
(a) नागर
(b) द्रविड़
(c) वेसर
(d) इनमें से कोई नहीं
22. राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वे थे ?
1. चोल
2. पाल
3. प्रतिहार
4. राष्ट्रकूट
कूट:
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1, 2 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4
23. भारत में प्रथम आक्रमणकारी था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद-बिन-कासिम
(d) मुहम्मद गोरी
24. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है?
(a) बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
25. पुरी में स्थित कोणार्क के विशाल सूर्यदेव के मंदिर के निर्माता थे ?
(a) नरसिंह-I
(b) कपिलेंद्र
(c) पुरुषोत्तम
(d) चोड़ गंग
26. अजयपाल संस्थापक थे ?
(a) अलवर के
(b) भरतपुर के
(c) अजमेर के
(d) चित्तौड़गढ़ के
27. निम्नलिखित में से कौन ‘कविराज’ के नाम से विख्यात था?
(a) भोज परमार
(b) सिंधुराज
(c) मिहिर भोज
(d) मूंज
28. भोज परमार द्वारा रचित पुस्तकें हैं ?
1. समरांगण सूत्रधार
2. सरस्वती कंठाभरण
3. योग सूत्रवृति
4. आयुर्वेद सर्वस्व
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 , 3 और 4
(d) केवल 1, 2 और 4
29. 'समरांगण सूत्रधार' का विषय है ?
(a) स्थापत्य शास्त्र
(b) खगोल विज्ञान
(c) योग शास्त्र
(d) काव्य शास्त्र
30. 'उसकी मृत्यु से धारा नगरी, विद्या और विद्वान तीनों ही निराश्रित हो गये' , यह उक्ति किस शासक के संबंध में है?
(a) भोज परमार
(b) मिहिर भोज
(c) सिंधुराज
(d) मूंज
31. किस शासक के राजदरबार में जैन आचार्य हेमचन्द्र को संरक्षण मिला?
(a) जयसिंह ‘सिद्धराज’
(b) कुमारपाल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
32. वह प्रथम भारतीय शासक कौन जिससे तुर्क आक्रांता मुहम्मद गोरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गोरी को परास्त किया?
(a) भीम I
(b) भीम II
(c) कुमारपाल
(d) जयसिंह सिंहराज
33. किस शासक ने कांलिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया?
(a) नन्नुक चंदेल
(b) यशोवर्मा
(c) धंगदेव
(d) गंडदेव
34. निम्नलिखित में से वह कौन-सा संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किए जाने के कारण क्लचुरी संवत् भी कहलाता है ?
(a) विक्रम संवत्
(b) शक संवत्
(c) त्रैकूटक संवत्
(d) इनमें से कोई नहीं
35. किसके राजकाल में लक्ष्मीधर ने ‘कल्पद्रुम’ या ‘कृत्यकल्पतरु’ नामक विधि ग्रंथ की रचना की ?
(a) चन्द्रदेव
(b) गोविन्दचन्द्र
(c) जयचन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
36. चन्दावर का युद्ध (1194 ई०) किसके मध्य हुआ ?
(a) पृथ्वीराज III एवं मुहम्मद गोरी
(b) भीम II एवं मुहम्मद गोरी
(c) जयचन्द्र एवं मुहम्मद गोरी
(d) इनमें से कोई नहीं
37. ‘नैषध चरित’ व ‘खण्डन-खंड-खाद्य’ के रचयिता श्रीहर्ष किस शासक के राजकवि थे ?
(a) पृथ्वीराज III
(b) कुमारपाल
(c) चन्द्रदेव
(d) जयचन्द्र
38. निम्नलिखित शहरों में से किसमें लिंगराज मंदिर अवस्थित है ?
(a) भुवनेश्वर
(b) बीजापुर
(c) कोलकाता
(d) श्रवणबेलगोला
39. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (ग्रंथकार)
A. कल्हण
B. बिल्हण
C. जयकं
D. सोमदेव
सूची-II (ग्रंथ)
1. राजतरंगिणी
2. विक्रमांकदेव चरित
3. पृथ्वीराज विजय
4. ललित विग्रह राज
कूट :
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
40. किस पर स्वामित्व के लिए पाल, प्रतिहार व राष्ट्रकूट के बीच त्रिपक्षीय संघर्ष हुआ ?
(a) पाटलिपुत्र
(b) कन्नौज
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
41. त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की ?
(a) वत्सराज
(b) धर्मपाल
(c) ध्रुव
(d) नागभट्ट II
42. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ किस सदी में हुआ ?
(a) 8वीं सदी ई० में
(b) 7वीं सदी ई० में
(c) 6वीं सदी ई० में
(d) 9वीं सदी ई० में
43. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ और अंत किस राजवंश ने किया ?
(a) पाल
(b) प्रतिहार
(c) राष्ट्रकूट
(d) इनमें से कोई नहीं
44. त्रिपक्षीय संघर्ष में भाग लेकर उत्तर भारत की राजनीति में हस्तक्षेप करनेवाली और दक्षिण से उत्तर पर आक्रमण करनेवाली दक्षिण की प्रथम शक्ति थी ?
(a) राष्ट्रकूट
(b) चोल
(c) विजयनगर
(d) बहमनी
45. पाल वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) गोपाल
(b) धर्मपाल
(c) देवपाल
(d) रामपाल
46. पाल वंश की राजधानी थी ?
(a) मुंगेर
(b) कन्नौज
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
47. राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक था ?
(a) दन्तिदुर्ग / दन्तिवर्मन II
(b) गोविन्द III
(c) कृष्ण I
(d) इन्द्र III
48. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी ?
(a) मालखंड/ मान्यखेत
(b) कन्नौज
(c) दिल्ली
(d) पाटलिपुत्र
49. किस प्रतिहार शासक ने 'आदिवराह' की उपाधि धारण की ?
(a) नागभट्ट I
(b) नागभट्ट II
(c) मिहिरभोज
(d) इनमें से कोई नहीं
50. किस विदेशी यात्री ने गुर्जर-प्रतिहार वंश को 'अल-गुजर' एवं इस वंश के शासकों को 'बौरा' कहकर पुकारा?
(a) सुलेमान
(b) अल मसूदी
(c) अलबेरुनी
(d) इनमें से कोई नहीं
51. 'कर्पूरमंजरी' नाटक के रचयिता राजशेखर को किस प्रतिहार शासक ने संरक्षण दिया?
(a) नागभट्ट I
(b) नागभट्ट II
(c) महेन्द्रपाल I
(d) मिहिरभोज
52. प्रतिहार स्वयं को किस का वंशज मानते थे जो राम के प्रतिहार (अर्थात द्वारपाल) थे?
(a) सूर्य
(b) चन्द्र
(c) लक्ष्मण
(d) इनमें से कोई नहीं
53. 750 ई. में बंगाल के पाल वंश की स्थापना करनेवाले गोपाल ऐसे शासक थे जिन्हें ?
(a) ब्राह्मण संघों के राजा घोषित किया गया
(b) स्थानीय वर्ग के लोगों ने चुना
(c) समंती सरदारों ने चुना
(d) उपर्युक्त सभी
54. किस पाल शासक को गुजराती कवि सोधल ने 'उत्तरापथ स्वामिन' कहा?
(a) धर्मपाल
(b) गोपाल
(c) देवपाल
(d) इनमें से कोई नहीं
55. 9वीं सदी में भारत आए अरब यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को 'रूहमा' कहकर संबोधित किया?
(a) पाल
(b) प्रतिहार
(c) राष्ट्रकूट
(d) सेन
57. हिन्दू विधि की एक प्रसिद्ध पुस्तक 'दायभाग' के रचयिता थे?
(a) विज्ञानेश्वर
(b) म्नु
(c) जीमूतवाहन
(d) इनमें से कोई नहीं
57. 'रामचरित' की रचना किसने की?
(a) कृत्तिवास
(b) विज्ञानेश्वर
(c) कौटिल्य
(d) संध्याकर नंदी
58. पाल वंश के पतन के बाद बंगाल का राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया ?
(a) सेन वंश ने
(b) शर्की सुल्तानों ने
(c) खल्जी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
59. सेन वंश का संस्थापक कौन था?
(a) सामंत सेन
(b) विजय सेन
(c) बल्लाल सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
60. किसने 'कुलीन प्रथा' / 'कुलीनतावाद' का आरंभ किया?
(a) बल्लाल सेन
(b) सामंत सेन
(c) विजय सेन
(d) लक्ष्मण सेन
61. किसने स्मृति ग्रंथ 'दान सागर' एवं ज्योतिष ग्रंथ 'अद्भुत सागर' की रचना की?
(a) सामंत सेन
(b) विजय सेन
(c) बल्लाल सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
62. कश्मीर पर लगभग 50 वर्षों तक शासन करनेवाली रानी दिद्दा मूल रूप से किस वंश की राजकुमारी थी?
(a) कार्कोट वंश
(b) उत्पल वंश
(c) लोहारा वंश
(d) इनमें से कोई नहीं
63. कायस्थों की एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहां मिलता है?
(a) याज्ञवल्क्य स्मृति
(b) पराशर स्मृति
(c) ओशनम स्मृति
(d) स्कंद पुराण
64. गुर्जर प्रतिहार के उज्जयिनी शाखा का प्रबंधक कौन था ?
(a) हरीशचंद
(b) नागभट्ट 1
(c) मिहिरभोज
(d) नागभट्ट II
65. खजुरोह के मंदिरों का संबंध किस से है ?
(a) शैव संप्रदाय से
(b) वैष्णव संप्रदाय
(c) जैन संप्रदाय
(d) इन सभी से
66. जैन वास्तुकला का प्राचीनतम उदाहरण कहाँ मिलता है ?
(a) दिलवाड़ा
(b) खजुरोह
(c) पूरी
(d) वाराणसी
67. ओदंतपुरी विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?
(a) गोपाल
(b) देवपाल
(c) धर्मपाल
(d) महिपाल
68. मोढ़ेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में है ?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) बंगाल
69. कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग है ?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
70. विक्रमशिला शिक्षा केंद्र का संस्थापक कौन था ?
(a) देवपाल
(b) धर्मपाल
(c) नयपाल
(d) नरेंद्रपाल